2014-06-12 12:01:48

मुम्बईः हमारे लोग शांति एवं विविधता में एकता की कामना करते हैं, फादर फरनानडेज़


मुम्बई, 12 जून सन् 2014 (एशियान्यूज़): मुम्बई में संचार एवं सम्प्रेषण माध्यम तथा नवीन तकनीकियों के प्राध्यापक येसुधर्मसमाजी पुरोहित फादर एरॉल फरनानडेज़ ने कहा कि भारत के ख्रीस्तीय धर्मानुयायी, लोगों के बीच मैत्री एवं विविधता में एकता पर विश्वास करते हैं तथा सबके साथ शांतिपूर्ण जीवन यापन की कामना करते हैं।

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में गठित नवीन सरकार के आगमन की पृष्टभूमि में ख्रीस्तीयों की प्रतिक्रिया के विषय में एशियान्यूज़ से बातचीत में फादर फरनानडेज़ ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि सन्त मत्ती रचित सुसमाचार के अनुसार ख्रीस्तीय लोगों का मिशन येसु ख्रीस्त द्वारा सिखाये गये प्रेम में विकसित होना तथा अन्यों में इस प्रेम को बाँटना है। इसी प्रकार सन्त योहन रचित सुसमाचार के अनुसार ख्रीस्तीयों का दायित्व है कि वे अन्यों के लिये आदर्श बनें ताकि उन्हें देखकर अन्य लोग भी प्रेम एवं मैत्री के लिये प्रोत्साहित होवें।

फादर फरनानडेज़ ने कहा कि बच्चों एवं युवाओं को भारत की समृद्ध संस्कृति एवं परम्परा के बारे में शिक्षित करना अनिवार्य है। उनमें अन्यों के प्रति प्रेम, एकात्मता एवं सहिष्णुता के सदगुणों को आरोपित करना आवश्यक है।

फादर फारनानडेज़ ने कहा कि शिक्षा निकाय इतिहास एवं धर्म की प्रस्तुति की व्याख्या के मौके प्रदान करता है और इन मौकों पर बच्चों एवं युवाओं को निष्पक्ष रूप से सत्य के आधार पर शिक्षा देना हमारे समक्ष प्रस्तुत एक महान चुनौती है जिसके प्रति काथलिक एवं ख्रीस्तीय शिक्षक कृत संकल्प रहेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.