2014-06-10 12:23:51

शिमलाः पाँच छात्रों के शव बरामद, 19 अभी भी लापता, हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट


शिमला, 10 जून सन् 2014 (ऊका समाचार): हिमाचल प्रदेश की ब्यास नदी में डूबे 24 में से 5 छात्रों के शव बरामद किये गये हैं जबकि 19 छात्र अभी भी लापता हैं। ये छात्र-छात्राएं पनबिजली परियोजना के लिए नदी में छोड़े गए पानी से अचानक आई बाढ़ में बह गए थे। डेप्युटी अडिश्नल कलेक्टर पंकज राय ने बताया कि रविवार को हुई दुर्घटना में पाँच व्यक्तियों के मरने की पुष्टि हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद के वी.एन.आर.विग्नाना ज्योति इंस्टिट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग ऐंड टेक्नॉलजी की 6 छात्राएं व 18 छात्र शनिवार को ब्यास नदी की तेज लहर में बह जाने के बाद लापता बताये गये थे।

इस संस्थान के 60 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मनाली में पर्यटन के लिये गये थे। कुछ लोग हंगोई माता मंदिर के नज़दीक थलौत इलाके में नदी के किनारे फोटो खिंचवा रहे थे, तभी नदी की लहर तेज हो गई और उन्हें बहा ले गई। आरोप है कि लार्जी प्रोजेक्ट से बिना कोई चेतावनी जारी किए पानी छोड़ने से दुर्घटना हुई। इस मामले में लार्जी परियोजना के दो इंजिनियर और एक फिटर को बर्खास्त कर दिया गया है तथा लापरवाही का मामला दर्ज कर दिया गया है।

इस बीच, हैदराबाद के इंजिनियरिंग स्टूडेंट्स के ब्यास नदी के पानी में बह जाने की घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए हिमाचल प्रदेश के हाईकोर्ट ने 16 जून तक दुर्घटना की रिपोर्ट दायर करने हेतु राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने घटना के कारण का विशेष तौर पर उल्लेख करते हुए स्थिति रिपोर्ट दायर करने को कहा है तथा राहत और बचाव अभियान का पूर्ण ब्यौरा मांगा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.