2014-06-09 16:25:50

कराची एयरपोर्ट हमला हकीमुल्ला की मौत का बदला


इस्लामाबाद, सोमवार 9 जून, 2014 (बीबीसी) बीती रात कराची के जिन्ना इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है। इस आतंकी संगठन का कहना है कि उसने यह हमला अपने नेता हकीमुल्ला महसूद की हत्या का बदला लेने के लिए किया। संगठन की ओर से यह धमकी भी दी गई है कि अभी हम और हमले करेंगे।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता शहीदुल्ला शाहिद ने कहा कि हमने हकीमुल्ला महसूद की ड्रोन हमले में की गई हत्या का बदला लेने के लिए कराची एयरपोर्ट पर हमला किया। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान के वजीरीस्तान इलाके में अमेरिकी ड्रोन ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के चीफ हकीमुल्ला को मार गिराया था।
आतंकी संगठन के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना के 'ऑपरेशंस' में कबायली इलाकों में कई मासूम बच्चों और महिलाओं की मौत हो गई थी। हमने उन सब मौतों का भी बदला लिया है।
शहीदुल्ला शाहिद ने कहा, 'कराची एयरपोर्ट पर बीती रात किया गया हमला तो सिर्फ शुरुआत भर है। हम अपने साथियों की हत्या का बदला लेने के लिए आने वाले दिनों में इसी तरह के और भी हमले करेंगे। फिलहाल तो हमने एक का बदला लिया है, अभी हम सैकड़ों मौतों का बदला लेंगे।
जिन्ना इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर रविवार देर रात हुए आतंकी हमले में 10 आतंकियों समेत 26 लोग मारे गए थे। पाक सेना को 10 घंटों तक मुठभेड़ के बाद इन आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी मिली थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.