2014-06-07 16:25:03

संत पापा की विशेष अपील


वाटिकन सिटी, शनिवार, 7 जून 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 7 जून को विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष पौल अंद्रे दुरोकेर से विशेष आग्रह करते हुए कहा है कि 8 जून की शांति प्रार्थना में सभी धर्माध्यक्ष, धर्मसमाजी एवं लोकधर्मी शामिल हों।
वाटिकन सूत्रों के अनुसार संत पापा के इस विशेष अपील पत्र को वाटिकन के अधिकारियों ने विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा को भेज दिया है।
कनाडा के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष पौल अंद्रे दुरोकेर ने अपील पत्र में लिखा, ″संत पापा के साथ, माननीय शिमोन पेरेस एवं महम्मूद अब्बास की शांति प्रार्थना में भाग लेने हेतु सभी धर्माध्यक्ष, काथलिक विश्वासी एवं सद् इच्छा रखने वाले सभी लोग आमंत्रित किये जाते हैं।″
ख्रीस्तीयों के लिए यह पेंतेकोस्त का त्यौहार है जब पवित्र आत्मा से प्रार्थना के जाती है। इसी दिन पवित्र आत्मा आग की जीभों के रूप में येसु के शिष्यों पर उतरा था और जिसके सामर्थ्य से विभूषित होकर प्रेरितों ने एक क्षमाशील विश्वासी समुदाय का निमार्ण किया था। वाटिकन एवं पवित्र भूमि में किये जा रही सभी प्रयासों को पवित्र आत्मा हिम्मत एवं शक्ति प्रदान करे जिससे कि समस्त मध्यपूर्व में शांति, न्याय, चंगाई एवं मेल-मिलाप को बढ़ावा मिले। यह दिन हम सभी बच्चों के लिए पिता ईश्वर का एक महत्वपूर्ण दिन हो, पूरा विश्व शांति के ईश्वरीय वरदान को प्राप्त करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.