2014-06-07 16:17:00

फादर लोम्बारदी ने शांति हेतु प्रार्थना कार्यक्रम की दी जानकारी


वाटिकन सिटी, शनिवार 7 जून 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस द्वारा आयोजित शांति हेतु प्रार्थना सभा में भाग लेने इस्राएल के राष्ट्रपति शिमोन पेरेस एवं फिलिस्तीन के अध्यक्ष महम्मूद अब्बास, 8 जून को वाटिकन पधारेंगे।
वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने 6 जून को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शांति हेतु प्रार्थना कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बतलाया कि प्रार्थना सभा में ऑथोडॉक्स कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोमियो प्रथम भी शामिल होंगे।
वाटिकन प्रवक्ता ने कहा कि वाटिकन स्थित प्रेरितिक आवास संत मार्था में अतिथ्य सत्कार के पश्चात् वाटिकन की वाटिका में संत पापा फ्राँसिस, राष्ट्रपतियों के साथ शांति हेतु प्रार्थना सम्पन्न करेंगे। प्रार्थना सभा की शुरूआत एक धुन से होगी उसके पश्चात् तीनों समुदायों द्वारा प्रार्थना का संचालन किया जाएगा। प्रार्थना की धर्मविधि में सृष्टि के लिए ईश्वर को धन्यवाद, पापों की क्षमायाचना एवं शांति के वरदान हेतु प्रार्थना की जाएगी।
प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि संत पापा का इस्राएल के राष्ट्रपति एवं फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से यह मुलाकात पूरी तरह धार्मिक है। आशा व्यक्त की जा रही है कि संत पापा की इस विशेष पहल द्वारा मध्यपूर्व की समस्याओं के समाधान हेतु वार्ता का मार्ग प्रशस्त होगा जहाँ लोग अमन चैन से जीवन व्यतीत कर पायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.