2014-06-06 15:33:47

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री ने फादर अलेक्सिस के लिये अपील की


चेन्नई, शुक्रवार 6 जून, 2014 (उकान) तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सुश्री जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से व्यक्तिगत रूप से अपील की है कि वह अफगनिस्तान के हेरात क्षेत्र में कार्यरत ' जेस्विट रेफ्यूजी सर्विस ' नामक अन्तरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था के सदस्य फादर अलेक्सिस प्रेमकुमार की सुरक्षित मुक्त कराने के लिये कारवाई करें।
उन्होंने कहा कि फादर अलेक्सिस प्रेमकुमार "मानवतावादी मिशन " के तहत् अफगनिस्तान में कार्यरत थे और उसी समय उनका अपहरण हो गया है। इस घटना से परिवार में तथा उनके मित्र चिन्तित हैं।"
मुख्यमंत्री ने यह भी लिखा है कि फादर प्रेमकुमार का आदिवासी महिलाओं, बच्चों और जनहितकारी कार्यों करने का " प्रशंसनीय रिकॉर्ड " है।
उन्होंने लिखा है, " मुझे लगता है कि फादर को जान का खतरा है। इसलिये में आपसे आग्रह करता हूँ कि आपके उच्चस्तरीय हस्तक्षेप से स्थानीय अधिकारी फादर अलेक्सिस की सुरक्षा और उसकी रिहाई के लिये कारगर कदम उठायें।"









All the contents on this site are copyrighted ©.