2014-06-05 15:44:17

संत पापा करेंगे जेमेली अस्पताल का दौरा


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 5 जून 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस आगामी 27 जून को पवित्र हृदय के महापर्व के दिन रोम स्थित अगोस्तीनो जेमेली अस्पताल का दौरा करेंगे।
काथलिक पोलीक्लीनिक विश्वविद्यालय की स्थापना की 90 वीं वर्षगाँठ पर वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने विश्वविद्यालय के नाम एक पत्र लिखा, ″संत पापा सभी से आग्रह करते हैं कि पवित्र हृदय को समर्पित काथलिक विश्वाविद्यालय के विकास एवं सुदृढ़ीकरण के लिए एक साथ मिलकर कार्य करें।″ उन्होंने संत पापा द्वारा जेमेली अस्पताल का दौरा करने के निमंत्रण को स्वीकार किये जाने की जानकारी देते हुए लिखा, ″मैं सहर्ष यह सूचित करता हूँ कि स्वास्थ्य सेवा के इस संस्थान ‘जेमेली’ की जयन्ती के सुअवसर पर संत पापा ने बड़ी खुशी से इसका दौरा करने हेतु निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है तथा वे बीमारों एवं कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे।″
तुनीनो की वेबसाइट पर जुसेप्पे तोनिनो के अध्यक्ष कार्डिनल अंजेलो स्कोला ने 4 जून को इसकी घोषणा की। उन्होंने जयन्ती के अवसर पर विद्याथियों को लिखे संदेश में वाटिकन राज्य सचिव के पत्र की प्रकाशना करते हुए कहा, ″संत पापा फ्राँसिस के विशेष निमंत्रण ″आशा न खोयें″ के प्रति सचेत एवं संवेदनशील रहें। युवा सरल एवं जादू जैसे समाधान की खोज न करें बल्कि कठिनाइयों का सामना करें। वे कठोर व्यावसायिक प्रशिक्षण की भावना द्वारा जीवन के अर्थ की सतत् खोज करें।″








All the contents on this site are copyrighted ©.