2014-06-04 12:09:15

वाटिकन सिटीः खानाबदोशों की प्रेरिताई पर रोम में विश्व सम्मेलन


वाटिकन सिटी, 04 जून सन् 2014 (सेदोक): रोम में, 05 और 06 जून को, आप्रवासियों एवं यात्रियों की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के तत्वाधान में खानाबदोशों की प्रेरिताई पर विश्व सम्मेलन जारी रहेगा।

सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करनेवाले खानाबदोशों को प्रेरितिक सहायता प्रदान करने हेतु नवीन पहलों पर विचार करना है।

रोम में आयोजित विश्व सम्मेलन का विषय हैः "कलीसिया एवं खानाबदोश जातिः परिसरों में सुसमाचार की उदघोषणा।"

इस सम्मेलन में अमरीका, अफ्रीका एवं एशिया में खानाबदोशों की प्रेरिताई में संलग्न दस धर्माध्यक्ष, 16 राष्ट्रीय निर्देशक, जिनमें पुरोहितों के साथ साथ धर्मबहनें एवं लोकधर्मी भी शामिल हैं; तथा खानाबदोशों पर अनुसन्धान करनेवाले 22 विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।

विश्व सम्मेलन के प्रतिभागी पाँच जून को सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.