2014-06-04 12:33:15

नई दिल्लीः मुस्लिम समूह ने येसु धर्मसमाजी पुरोहित के विरुद्ध आरोपों का किया खण्डन


नई दिल्ली, 04 जून सन् 2014 (ऊका समाचार): भारतीय अमरीकी मुस्लिम परिषद ने गुजरात के येसु धर्मसमाजी पुरोहित फादर सेडरिक प्रकाश पर, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर द्वारा लगाये आरोपों का खण्डन किया है।

भारत की बहुलवादी प्रकृति की सुरक्षा करनेवाले अमरीकी मुस्लिम समूह ने भाजपा नेता पार्रिकर के बयान को भड़काऊ बताकर कहा है कि इसमें कट्टरता साफ दिखाई देती है।

हाल ही में एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री पार्रिकर ने, आम चुनाव से पूर्व गोवा दौरे के समय फादर प्रकाश पर "धार्मिक असन्तोष फैलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने गुजरात के प्रसिद्ध मानवाधिकार कार्यकर्त्ता एवं येसु धर्मसमाजी पुरोहित फादर सेडरिक प्रकाश को हिन्दु चरमपंथी संगठन श्री राम सेना के अध्यक्ष प्रमोद मुथालिक के समान बताया था।

अमरीकी मुस्लिम समूह के अध्यक्ष आहसान खान ने कहा, "एक प्रसिद्ध मानवाधिकार कार्यकर्त्ता की तुलना अल्पसंयख्यक विरोधी उग्रवादी संगठन के नेता से करना "ओछेपन एवं कट्टरता के ख़तरनाक मिश्रण" का प्रतिबिम्ब है।"

उन्होंने कहा कि गोवा मुख्यमंत्री के मुख से निकली यह टिप्पणी "धमकियों की संस्कृति का संकेत है जिसे हिन्दुत्व की विचारधारा ने प्रश्रय दिया है तथा सत्ता की बागडोर हाथ में आने पर प्रोत्साहित किया है।"

उन्होंने इस बात का स्मरण दिलाया कि फादर प्रकाश "नागरिकों की आवाज़ हैं, वे भलाई के लिये काम करनेवाले अथक परिश्रमी तथा भारतीय समाज को नैतिक शक्ति प्रदान करनेवाले बाँध हैं। उन्होंने कहा, "मुथालिक से फादर सेडरिक की तुलना कर मुख्यमंत्री पार्रिकर ने, शांति, सामाजिक न्याय एवं मानवाधिकार की सुरक्षा हेतु फादर सेडरिक के उल्लेखनीय कार्यों के प्रति उपेक्षाभाव का प्रदर्शन किया है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.