2014-06-04 12:40:21

जकार्ताः उग्रवादियों ने किया गिरजाघर पर हमला


जकार्ता, 04 जून सन् 2014 (ऊका समाचार): इन्डोनेशिया के योग्यकर्त्ता स्थित स्लेमान ज़िले में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हिंसक कार्रवाई में रविवार को इस्लामी कट्टरपंथियों ने एक गिरजाघर पर हमला कर तोड़ फोड़ मचाई।

पुलिस के अनुसार किसी को चोट नहीं लगी है किन्तु पेन्टेकॉस्टल चर्च की सारी ख्रिड़किया चकनाचूर हो गई हैं।

कई इस्लामी कट्टरपंथी समूहों ने हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा कि गिरजाघर के पास आराधना स्थल रूप में संचालित होने के लिये आवश्यक परमिट नहीं था इसलिये उन्होंने यह हमला किया।

जकार्ता पोस्ट को माझेली तालीम आल हुडा मुस्लिम बोर्ड के सदस्य तुरमुझ्दी ने बताया कि हमले का कारण "आराधना अर्चना से सम्बन्धित नहीं था। हमने चर्च पर इसलिये हमला किया कि उसके पास निर्माण हेतु आवश्यक परमिट नहीं था।

इससे पहले स्लेमान ज़िले में काथलिक समुदाय पर 29 मई को हुए हमले में सात व्यक्ति घायल हो गये थे।

इंडोनेशियाई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने हमलावरों को पकड़ने में पुलिस के विलम्ब की निन्दा की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.