2014-06-04 12:28:54

कोचीः शिक्षा निकाय को बेहतर बनाने हेतु धर्माध्यक्षों का आग्रह


नई दिल्ली, 04 जून सन् 2014 (ऊका समाचार): केरल के काथलिक धर्माध्यक्षों ने राज्य सरकार का आह्वान किया है कि वह शैक्षिक क्षेत्र में लोगों की चिन्ताओं पर ध्यान दे तथा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिये ठोस कदम उठाये।

कोची में मंगलवार को केरल की धर्माध्यक्षीय समिति के शिक्षा आयोग की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें राज्य सरकार से यह मांग की गई।

आयोग ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि केरल सरकार ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में शिक्षकों के लिये एक विशिष्ट पैकेज की घोषणा की थी किन्तु सरकारी कार्यकाल के 1000 दिन बीत जाने के बाद भी पैकेज में दिये प्रावधानों को लागू नहीं किया गया है।

आयोग ने मांग की कि सरकार एक शिक्षक 30 से 35 विद्यार्थी की दर पर शिक्षकों की नियुक्ति करे तथा विशिष्ट शिक्षकों की नियुक्तियों को स्कूल प्रबन्धन के सिपुर्द करे। इसके अतिरिक्त यह मांग की गई कि स्कूल प्रबन्धन को ही प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का चयन करने दिया जाये।

आयोग को दिये अपने प्रभाषण में भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल बासीलेओस क्लेमिस ने कहा कि केरल राज्य के धर्माध्यक्ष नवनियुक्त केन्द्रीय सरकार को समर्थन प्रदान करेंगे तथा उसके सभी कल्याणकारी कार्यों में सहयोग करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.