2014-06-03 12:28:27

हेरातः भारत के येसुधर्मसमाजी पुरोहित का अफ़गानिस्तान में अपहरण


हेरात, 03 जून सन् 2014 (एशिया न्यूज़): अफ़गानिस्तान में येसु धर्मसमाजी द्वारा संचालित शरणार्थी सेवा जे.आर.एस. के निर्देशक, येसु धर्मसमाजी पुरोहित, 47 वर्षीय फादर एलेक्सिस प्रेमकुमार का सोमवार को अपहरण कर लिया गया।

दक्षिण एशिया में येसुधर्मसमाज के प्रान्ताध्यक्ष फादर एडवर्ड मूदावास्सेरी ने बताया कि सोमवार 03 जून की दोपहर, हेरात के निकटवर्ती गाँव सोहादत में अज्ञात लोगों के एक समूह ने अपहरण कर लिया।

भारत के मूलनिवासी फादर प्रेमकुमार का अपहरण उस समय किया गया जब वे शरणार्थियों के लिये "ज़िन्दा जान" नामक गाँव में संचालित स्कूल का दौरा करने जा रहे थे। कुछ ही समय पूर्व फादर प्रेमकुमार ईरान एवं पाकिस्तान के दौरे से लौटे हैं।

फादर एडवर्ड मूदावास्सेरी ने ऊका समाचार को बताया कि अपहरण के समय कोई हिंसा नहीं हुई। अपहर्ता आये तथा पुरोहित को अपने साथ ले गये। उन्होंने कहा, "हम फादर प्रेमकुमार के लिये अत्यधिक चिन्तित हैं।"

उन्होंने बताया कि हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावास तथा अफ़गान सुरक्षा अधिकारियों को अपहरण की सूचना दे दी गई है तथा फादर प्रेमकुमार की खोज शुरु हो गई है। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने उन शिक्षकों से पूछताछ की है जो अपहरण के समय फादर प्रेमकुमार के साथ थे।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने अपने ट्वीटर पर बताया कि फादर की खोज हेतु भारतीय अधिकारी स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.