2014-06-03 12:30:10

सिकन्दराबादः नये राज्यों के विकास को धर्माध्यक्षों का समर्थन


सिकन्दराबाद, 03 जून सन् 2014 (ऊका समाचार): आन्ध्र प्रदेश के काथलिक धर्माध्यक्षों ने सोमवार से अस्तित्व में आये नवगठित राज्यों, सेमान्ध्रा तथा तेलंगाना के सतत् विकास को ख्रीस्तीय समुदाय के समर्थन का आश्वासन दिया है।

आन्ध्रप्रदेश में काथलिक धर्माध्यक्षों की समिति ने एक वकत्व्य प्रकाशित कर नये राज्यों के न्यायोचित, समावेशी, टिकाऊ एवं धारणीय विकास हेतु काथलिक कलीसिया एवं सम्पूर्ण ख्रीस्तीय समुदाय के समर्थन का प्रण किया है।

वकतव्य में धर्माध्यक्षों ने कहा, "काथलिक कलीसिया सेमान्ध्रा तथा तेलंगाना में तेलगू लोगों को प्रार्थना का आश्वासन देती है ताकि वे समृद्धि, शांति एवं मैत्री के साथ "बंगारू तेलंगाना" और "स्वर्ण आंध्र प्रदेश" के सपने को साकार कर सकें।

सदभावना का प्रदर्शन करते हुए काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति के एक प्रतिनिधिमण्डल ने दोनों नये राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर इस बात का स्मरण दिलाया है कि हालांकि इन राज्यों में काथलिक धर्मानुयायी अल्पसंख्यक हैं अपने शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं समाज कल्याण कार्यों द्वारा वे 25 प्रतिशत विकास में योगदान देते हैं।

धर्माध्यक्षों ने तेलंगाना के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चन्द्रशेखर राव तथा सेमान्ध्र के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नाइडू से अनुरोध किया कि निर्धनों एवं हाशिये पर जीवन यापन करनेवालों के पक्ष में ख्रीस्तीय इन कल्याणकारी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये वे ख्रीस्तीय अल्पसंख्यकों की उत्कंठाओं पर ध्यान दें।








All the contents on this site are copyrighted ©.