2014-06-02 15:52:27

तेलंगाना राज्य का जन्म, चंद्रशेखर राव पहले मुख्यमंत्री बने


तेलांगाना, सोमवार 2 जून, 2014 (बीबीसी) भारत का 29वां राज्य तेलंगाना अस्तित्व में आ गया है। सोमवार सुबह तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता के. चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद में राजभवन में नए राज्य के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
इससे पहले गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर आंध्र प्रदेश में लागू राष्ट्रपति शासन हटा लिया था।
के. चंद्रशेखर राव के साथ और भी मंत्रियों ने शपथ ली है> उनकी पार्टी टीआरएस ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने के. चंद्रशेखर राव और तेलंगाना की जनता को बधाई दी है.
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "तेलंगाना का जन्म कई सालों के संघर्ष और कई लोगों के बलिदान के बाद हुआ है। हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. केंद्र सरकार तेलंगाना के लोगों और सरकार को पूरा समर्थन देगी ताकि नया राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू सके।"
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश कैडर के 44 आईएएस अफ़सरों को अस्थायी तौर पर तेलंगाना को आवंटित किया है।
आईएएस, आईपीएस अफ़सरों का अंतिम आवंटन तभी होगा जब केंद्र सरकार इस बारे में एक कमेटी की रिपोर्ट मंज़ूर कर लेगी।
नए राज्य तेलंगाना में 10 ज़िले और विधानसभा की 119 सीटें हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.