2014-05-31 15:48:54

कोर उनुम द्वारा आयोजित सभा को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, शनिवार 31 मई 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने 30 मई को वाटिकन में उदारता संगठनों एवं लोकोपकारी संस्थाओं का समन्वय करने वाली परमधर्मपीठीय समिति कोर उनुम के संचालन में आयोजित सभा को एक संदेश प्रेषित कर सीरियाई युद्ध से प्रभावित लोगों की सहायता का आह्वान किया।
उन्होंने संदेश में लिखा, ″प्रिय भाइयो एवं बहनो, आपकी उदार सेवा एवं सहायता परमधर्मपीठ एवं कलीसिया के प्रति आपके सामीप्य का महत्वपूर्ण चिन्ह है, ख़ासकर, सीरिया एवं मध्यपूर्व के लोगों के प्रति।″
ग़ौर तलब है कि सभा में उपस्थित सीरिया के 25 संगठनों एवं अन्य पड़ोसी देशों के सदस्यों ने गत वर्ष के जून महीने में हुए प्रथम सभा के बाद से अब तक की उपलब्धियों का मूल्यांकन किया तथा भविष्य में महत्वपूर्ण मुद्दों और प्राथमिकताओं की पहचान करने पर विचार विमर्श किया।
शुक्रवार को सम्पन्न इस सभा में कोर उनुम के अध्यक्ष कार्डिनल रोबर्ट साराह, अन्य सदस्य एवं लेबनान उदारता संगठन के अध्यक्ष सिमोन फडोल उपस्थित थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.