2014-05-29 14:41:20

कोर उनुम की सभा 30 मई को


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 29 मई 2014 (वीआर सेदोक)꞉ वाटिकन के उदारता संगठनों एवं लोकोपकारी संस्थाओं का समन्वय करने वाली परमधर्मपीठीय समिति ने वाटिकन में शुक्रवार 30 मई को, सीरियाई संकट के मद्देनजर काथलिक उदारता संगठनों की एक सभा का आयोजन किया है।
वाटिकन सूत्रों के अनुसार सीरिया एवं मध्य पूर्व की 25 समन्वयकारी संस्थाओं की सभा को दो सत्रों में सम्पन्न किया जाएगा꞉ प्रातः की सभा में कोर उनुम के अध्यक्ष कार्डिनल रोबर्ट साराह भूमिका प्रस्तुत करेंगे तथा सभा का संचालन करेंगे। इस सत्र में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन द्वारा रिर्पोट भी पेश की जायेगी।

सभा के प्रमुख वक्ता रूप में, सीरिया के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष मारियो ज़ेनारी तथा करीतास सीरिया के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष सी.ए अंतोनी ऑटो, सभा को सम्बोधित करेंगे। अंत में, बैरूत के सूचनालय में संचित गत वर्ष की काथलिक संस्थाओं की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा।
अपराह्न के सत्र में, सीरिया के विभिन्न दलों एवं पड़ोसी देशों के बीच सहयोग के व्यवहारिक पक्ष पर प्रकाश डाला जाएगा।
सभा का उद्देश्य है, परमधर्मपीठ द्वारा गत दो वर्षों में अपनाये गये मार्ग पर आगे बढ़ाना तथा सीरिया में काथलिक उदारता संस्थाओं के लिए परमधर्मपीठ द्वारा आयोजित 4 से 5 जून 2013 की सभा के कार्यों का मूल्यांकन करना है। सभा का प्रमुख उद्देश्य महत्वपूर्ण मुद्दों और भविष्य के लिए प्राथमिकताओं की पहचान करना भी है।

विदित हो कि लगातार युद्ध से उत्पन्न मानवीय संकट के कारण सीरिया अंतरराष्ट्रीय समुदायों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। परमधर्मपीठ राजनायिक गतिविधियों में स्थानीय कलीसिया तथा काथलिक करीतास एजेंसी एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आवश्यक मानवीय सहायता पहुँचाने का प्रयास कर रहा है।
प्राप्त आँकड़ों के अनुसार इस संकट में 160 हज़ार लोग मृत्यु के शिकार हो चुके हैं, करीब 20 लाख लोग शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं तथा लगभग 6 लाख लोग सीरिया से विस्थापित हो चुके हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.