2014-05-26 12:43:39

बेथलेहेमः प्रार्थना का आमंत्रण सन्त पापा की अभूतपूर्व पहल, वाटिकन प्रवक्ता


बेथलेहेम, 26 मई सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने इसराएली एवं फिलीस्तीनी अधिकारियों को, सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा, वाटिकन में एकसाथ प्रार्थना हेतु दिये गये आमंत्रण को काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष की अभूतपूर्व पहल निरूपित किया है।

मध्यपूर्व में अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण में रविवार 25 मई को बेथलेहेम नगर से इसराएली एवं फिलिस्तीनी अधिकारियों को सन्त पापा ने वाटिकन में शांति हेतु प्रार्थना के लिये आमंत्रण दिया था।

फादर लोमबारदी ने कहाः "सदइच्छा रखनेवाले व्यक्तियों को दिया गया प्रार्थना का आमंत्रण शांति निर्माण के प्रयास में सन्त पापा फ्राँसिस के साहस एवं उनकी रचनात्मकता का संकेत देता है।"

फादर लोमबारदी ने कहाः "यह एक उदार आमंत्रण है।" उन्होंने कहा कि उनकी आशा है कि इसराएली एवं फिलीस्तीनी अधिकारी, जुलाई माह में, इसराएली राष्ट्रपति शिमोन पेरेस के कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व शांति हेतु प्रार्थना के लिये वाटिकन आ सकेंगे।

सन्त पापा ने कहा थाः "प्रार्थना के इस सहमिलन के लिये मैं वाटिकन में अपना आवास आपके लिये अर्पित करता हूँ। अपने लोगों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी का वहन करनेवाले हम सब का दायित्व है कि हम शांति के अस्त्र एवं निर्माता बने, विशेष रूप से, प्रार्थनाओं द्वारा।"

राष्ट्रपति पेरेस के प्रवक्ता ने सन्त पापा के आमंत्रण पर कहा कि शांति को प्रोत्साहित करनेवाली हर पहल के लिये वे तैयार हैं जबकि इसराएली प्रधान मंत्री नेतनयाहू के प्रवक्ता ने किसी प्रकार टिप्पणी करने से मना कर दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.