2014-05-26 12:50:49

जैरूसालेमः "विलाप की दीवार" एवं हेर्त्सल समाधि पर सन्त पापा फ्राँसिस


जैरूसालेम, 26 मई सन् 2014 (सेदोक): जैरूसालेम में, सोमवार 26 मई को, सन्त पापा फ्राँसिस ने, यहूदियों के पुण्यस्थल, पश्चिमी दीवार पर प्रार्थना की, यहूदी दूरदृष्टा थेओदोर हेर्त्सल की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा नाज़ियों द्वारा यहूदियों के नरसंहार के स्मरणार्थ निर्मित "याद वाशेम" ऐतिहासिक स्मारक की भेंट की।

जैरूसालेम की पश्चिमी दीवार को "विलाप की दीवार" भी कहा जाता है जो यहूदियों के पवित्र स्थलों में से एक है। यहाँ सन्त पापा ने दीवार पर शीश नवाकर मौन प्रार्थना की तथा दीवार की दरार में एक सफेद कागज़ पर स्पानी भाषा में लिखी "हे पिता हमारे" प्रार्थना अर्पित की।

सन्त पापा फ्राँसिस से पूर्व सन् 2000 में सन्त जॉन पौल द्वितीय ने पश्चिमी दीवार पर प्रार्थना कर दीवार की दरार में एक पत्र रखा था तथा इतिहास के अन्तराल में ख्रीस्तीयों द्वारा यहूदियों पर किये गये अत्याचारों के लिये क्षमा की याचना की थी।

सन् 2009 में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने भी जैरूसालेम की पश्चिमी दीवार पर श्रद्धा अर्पित की थी तथा दीवार की दरार में रखे एक नोट में ख्रीस्तीय, इस्लाम एवं यहूदी धर्मों के अनुयायियों के बीच शांति हेतु प्रार्थना की थी।










All the contents on this site are copyrighted ©.