2014-05-26 12:48:53

जैरूसालेमः इस्लाम के पुण्य स्थल में प्रवेश हेतु सन्त पापा ने उतारे जूते, मुसलमानों को पुकारा "भाई"


जैरूसालेम, 26 मई सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, सोमवार 26 मई को, जैरूसालेम स्थित इस्लाम धर्म के पुण्य स्थल "डोम ऑफ द रॉक" के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए अल-अक्सा मस्जिद कॉम्प्लेक्स में प्रवेश से पूर्व अपने जूते उतारे तथा मुसलमानों को "भाइयो" कहकर सम्बोधित किया।

सुनहरे गुम्बज वाला "डोम ऑफ द रॉक" अल आक्सा मस्जिद कॉम्प्लेक्स इस्लाम धर्मानुयायियों का तीसरा महत्वपूर्ण पवित्रस्थल है। इस्लाम धर्मानुयायियों का विश्वास है कि यहीं स्थित चट्टान से हज़रत मुहम्मद स्वर्ग में आरोहित हो गये थे।

इसी को इस्लाम धर्मानुयायी नोबल सेन्कच्यूरी तथा यहूदी धर्मानुयायी टेम्पल माऊन्ट नाम से जानते हैं तथा जो इसराएलियों एवं अरबियों के बीच धार्मिक विवादों का कारण रहा है।

जैरूसालेम के प्रधान मुफ्ती एवं अन्य मुसलमान अधिकारियों के साथ मुलाकात के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने उन्हें केवल प्रिय मित्र ही अपितु "प्रिय भाइयो" कह कर सम्बोधित किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.