2014-05-25 12:42:30

बेथलेहेमः फिलीस्तीन एवं इस्राएल को अलग करनेवाली दीवार के समक्ष रुके सन्त पापा, मेनजर स्केयर में ख्रीस्तयाग


बेथलेहेम, 25 मई सन् 2014 (सेदोक): प्रभु येसु मसीह की जन्मभूमि, बेथलेहेम, में अपनी यात्रा आरम्भ करते हुए, रविवार, 25 मई को सन्त पापा फ्राँसिस ने फिलीस्तीन के ख्रीस्तीय समुदाय के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित कर सम्पूर्ण "पवित्रभूमि" में शांति के लिये प्रार्थना की। एक बार फिर शांति की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस्राएली एवं फिलीस्तीनीयों के बीच दीर्घकाल से व्याप्त संघर्ष को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

फिलीस्तीनी राज्य के अध्यक्ष तथा फिलीस्तीन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के उपरान्त फिलीस्तीनी राज्याध्यक्ष के भवन से "येसु जन्म" को समर्पित नेटीविटी महागिरजाघर तक लगभग ढाई किलो मीटर की दूरी सन्त पापा ने अपनी खुली जीप पर सवार होकर की।

वाटिकन प्रेस के निर्देशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने बताया कि फिलीस्तीनी राज्याध्यक्षीय भवन से नेटीविटी महागिरजाघर के रास्ते में पड़नेवाली इस्राएल एवं फिलीस्तीन को अलग करनेवाली दीवार पर सन्त पापा फ्राँसिस तनिक रुके तथा कुछ मिनटों तक उन्होंने यहाँ मौनव प्रार्थनाएँ अर्पित की।
ग़ौरतलब है कि सुरक्षा की दलील देकर इस्राएल ने दस वर्षों पूर्व इस दीवार का निर्माण किया था जो बेथलेहेम को निकटवर्ती जैरूसालेम से अलग करती है।

रविवार 25 मई को, बेथलेहेम स्थित नेटीविटी महागिरजाघर का प्राँगण "मेनजर स्केयर" में क्रिसमस गीतों की मधुर गूँज के बीच सन्त पापा फ्राँसिस ने प्राँगण में एकत्र लगभग तीस हज़ार श्रद्धालुओं के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित किया।

मध्यपूर्व में 24 से 27 मई तक सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा का प्रमुख उद्देश्य काथलिक-ऑरथोडोक्स साक्षात्कार की 50 वीं वर्षगाँठ का समारोह मनाना है। इसी सिलसिले में, रविवार 25 मई की सन्ध्या सन्त पापा फ्राँसिस जैरूसालेम में, कॉन्सटेनटीनोपल के प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोम प्रथम से मुलाकात कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.