2014-05-25 12:36:57

बेथलेहेम, पश्चिमी तटः बेथलेहेम में सन्त पापा फ्राँसिस का स्वागत, फिलीस्तीनी अधिकारियों से मुलाकात


बेथलेहेम, पश्चिमी तट, 25 मई सन् 2014 (सेदोक): मध्यपूर्व में अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण में सन्त पापा फ्रांसिस, रविवार 25 मई को पश्चिमी तट के बेथलेहेम नगर पहुँचे।

बेथलेहेम स्थित फिलीस्तीनी राज्य के अध्यक्षीय भवन में फिलीस्तीनी क्षेत्र के अध्यक्ष मुहम्मद अब्बास सहित फिलीस्तीनी वरिष्ठ अधिकारियों ने सन्त पापा फ्राँसिस का स्वागत किया।

इस अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस तथा फिलीस्तीनी राज्याध्यक्ष मुहम्मद अब्बास के बीच औपचारिक मुलाकात हुई तथा उपहारों का आदान प्रदान किया गया।

आनन्दविभोर एवं प्रफुल्लित फिलिस्तीन के निवासियों ने फिलीस्तीन एवं वाटिकन के ध्वज़ों को फहराकर, जयनारे लगाकर तथा तालियाँ बजाकर, प्रभु येसु मसीह की चरनी को समर्पित मेनजर स्केयर में सन्त पापा फ्राँसिस का हार्दिक स्वागत किया। एकत्रित जनसमुदाय में कई लोग सिर पर काले एवं श्वेत रंग के साफे धारण किये थे ताकि विश्व को फिलीस्तीनी स्वतंत्रता का स्मरण दिलाया जा सके।

ग़ौरतलब है कि नवम्बर सन् 2012 में संयुक्त राष्ट्र संघीय सभा ने पश्चिमी तट, गज़ा एवं पूर्वी जैरूसालेम में फिलीस्तीन को एक स्वतंत्र राज्य रूप में मान्यता दी थी। ये क्षेत्र सन् 1967 के युद्ध के बाद इस्राएल द्वारा कब्जे में कर लिये गये थे। वस्तुतः, अभी भी इन क्षेत्रों पर इस्राएल का कब्ज़ा है।

इसी सन्दर्भ में फिलिस्तीनियों की आशा है कि सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा इस्राएल एवं फिलीस्तीन के बीच व्याप्त झगड़ों का अन्त कर सकेगी। फिलीस्तीनी मुक्ति संगठन के वरिष्ठ अधिकारी हनान आशरावी ने पत्रकारों से कहा, "सन्त पापा का जॉर्डन से सीधे बेथलेहेम आना दर्शाता है कि वे फिलीस्तीनीयों की स्वतंत्रता के बारे में उत्कंठित हैं तथा फिलीस्तीन के लिये एक अलग राज्य की कामना करते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.