2014-05-24 12:20:43

अम्मानः सन्त पापा की यात्रा काथलिक-ऑरथोडोक्स साक्षात्कार की 50 वीं वर्षगाँठ का समारोह


अम्मान, 24 मई सन् 2014 (सेदोक): मध्यपूर्व में 24 से 27 मई तक सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा का प्रमुख उद्देश्य काथलिक-ऑरथोडोक्स साक्षात्कार की 50 वीं वर्षगाँठ का समारोह मनाना है।

वाटिकन ने कहा है कि जॉर्डन, फिलीस्तीनी क्षेत्र तथा इस्राएल में सन्त पापा प्राँसिस की तीर्थयात्रा का उद्देश्य 50 वर्षों पूर्व, जैरूसालेम में सम्पन्न, सन्त पापा पौल षष्टम तथा कॉनस्टेनटीनोपल के ऑरथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष अथनागोरा की ऐतिहासिक मुलाकात की 50 वीं वर्षगाँठ का समारोह मनाना है।

05 जनवरी सन् 1964 ई. को सन्त पापा पौल षष्टम ने प्राधिधर्माध्यक्ष अथनागोरा से मुलाकात की थी। इसी ऐतिहासिक मुलाकात के स्मरणार्थ सन्त पापा फ्राँसिस अपनी मध्यपूर्व यात्रा के दौरान कॉनस्टेनटीनोपल के वर्तमान ऑरथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोम प्रथम से मुलाकातें करेंगे तथा ख्रीस्त के अनुयायियों के बीच एकता को नवीन वेग प्रदान करेंगे।

सन् 1050 ई. में ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय, येसु मसीह द्वारा स्थापित सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया से अलग हो गये थे। हाल के दशकों में, ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्रयासों के फलस्वरूप, दोनों कलीसियाओं के बीच पुनः रचनात्मक सम्बन्धों की स्थापना हो सकी है।












All the contents on this site are copyrighted ©.