2014-05-23 12:17:48

वाटिकन सिटीः पवित्रभूमि में मेरी तीर्थयात्रा पूर्णतः धार्मिक, सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, 23 मई सन् 2014 (सीएनएस): सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा है कि पवित्रभूमि में उनकी तीर्थयात्रा पूर्णतः धार्मिक रहेगी।

24 से 26 मई तक सन्त पापा फ्राँसिस जॉर्डन, फिलीस्तीनी क्षेत्रों एवं इस्राएल स्थित पुण्य स्थलों की तीर्थ यात्रा पर जा रहे हैं।

21 मई को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर एकत्र लगभग 60,000 तीर्थयात्रियों से उन्होंने अपनी इस यात्रा की सफलता के लिये प्रार्थना का आग्रह किया था।

पवित्रभूमि में अपनी तीर्थयात्रा के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए सन्त पापा ने कहा था कि इसका पहला कारण, "कॉन्सटेनटीनोपल के ऑरथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष अथनागोराज़ के साथ सन्त पापा पौल षष्टम की मुलाकात की 50 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में, कॉन्सटेनटीनोपल के वर्तमान ऑरथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष, मेरे भाई बारथोलोमेओ से मुलाकात करना है।"

उन्होंने कहा कि सन्त पापा पौल षष्टम तथा प्राधिधर्माध्यक्ष अथनागोराज़ की मुलाकात ने ख्रीस्तीय एकतावद्धर्क सहयोग एवं वार्ता के एक नवयुग का शुभारम्भ किया था।

अपनी तीर्थयात्रा का दूसरा कारण बताते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा, "यात्रा का दूसरा उद्देश्य उस भूमि पर शांति हेतु प्रार्थना करना है जिसने बहुत अधिक पीड़ा सही है।"

सन्त पापा फ्राँसिस, शनिवार, 24 मई को वाटिकन से जॉर्डन के लिये रवाना हो रहे हैं। अम्मान में अधाकरियों से मुलाकात, सार्वजनिक ख्रीस्तयाग समारोह तथा शरणार्थियों एवं विकलांग लोगों की भेंट से वे शनिवार का दिन व्यतीत करेंगे।

रविवार, 25 मई को, सन्त पापा बेथलेहेम के लिये रवाना होंगे जहाँ काथलिक धर्मानुयायियों के लिये सार्वजनिक ख्रीस्तयाग अर्पित करने के साथ-साथ फिलीस्तीन के नेताओं से मुलाकात करेंगे तथा फिलीस्तीनी शरणार्थियों की भेंट करेंगे। 25 मई की सन्ध्या, सन्त पापा जैरूसालेम में, प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोमेओ से मुलाकात करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.