2014-05-21 12:07:15

वाटिकन सिटीः बोस्निया, चीन के लिये सन्त पापा फ्राँसिस ने की अपील


वाटिकन सिटी, 21 मई सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, बुधवार को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के दौरान देश-विदेश से एकत्र तीर्थयात्रियों को सम्बोधित कर, सन्त पापा फ्राँसिस ने, बाढ़ पीड़ित बोस्निया तथा चीन में धर्म के कारण सताये जा रहे लोगों के लिये प्रार्थना की अपील की।

बाल्कन प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों के लिये अपील करते हुए सन्त पापा ने कहाः "मेरे विचार बोस्निया, एर्सेगोविना एवं सर्बिया के लोगों के प्रति अभिमुख होते हैं जो इन दिनों भीषण वर्षा एवं बाढ़ से पीड़ित हैं तथा जिसमें जान माल की व्यापक क्षति के साथ-साथ कई लोग विस्थापित हो गये हैं।"

उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश स्थिति अत्यधिक खराब है इसलिये इस प्राकृतिक प्रकोप से प्रभावित समस्त पीड़ितों के लिये मैं आप सबसे प्रार्थना का निवेदन करता हूँ। मेरी आशा है कि संकट में पड़े इन भाइयों एवं बहनों को हमारी एकात्मता तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ठोस समर्थन की कमी महसूस नहीं होगी।"

इस बीच, 24 मई को चीन में शांघाई के शेशान मरियम तीर्थ पर मनाये जा रहे समारोह के लिये भी सन्त पापा फ्राँसिस ने प्रार्थना की अपील की ताकि चीन के काथलिक धर्मानुयायी हर परिस्थिति में आशापूर्वक अपने विश्वास को सुदृढ़ करें तथा अपने सहनागरिकों के साथ मैत्रीपूर्ण सह-अस्तित्व की स्थापना में सफल हो सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.