2014-05-20 12:16:28

मेघालयः जबरन वसूली के विरोध में सब काथलिक स्कूल बन्द


मेघालय, 20 मई सन् 2014 (ऊका समाचार): मेघालय राज्य की गारो पहाड़ियों में, क्षेत्र के अलगाववादी समूहों द्वारा नित्य बढ़ती जबरन वसूली के विरोध में 20 मई को सभी काथलिक स्कूल बन्द रहे।

नवीनतम घटना में, दालु स्थित सेक्रेड हार्ट हायर सेकेंडरी स्कूल को नेशनल लिबरेशन आर्मी (आनला ) से पाँच लाख रुपये का भुगतान करने के लिये एक पत्र मिला।

दालु की समस्त काथलिक संस्थाओं ने सोमवार को गारो पहाड़ियों में शांति हेतु प्रार्थना सभाएँ आयोजित की थी तथा मंगलवार को गारो के समस्त काथलिक स्कूलों को बन्द रखने का ऐलान किया था।

सेक्रेड हार्ट हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य फादर बेनी जोसफ ने एक सन्देश प्रकाशित कर मेघालय के सभी अलगाववादी एवं भूमिगत समूहों से अपील की है कि वे अपहरणों, हत्याओं एवं जबरन वसूली का सिलसिला समाप्त करें।

सन्देश में उन्होंने लिखाः "यह गारो पहाड़ियों के लिये शर्म की बात है। अपनी प्राण रक्षा के लिये लोग गारो पहाड़ियों से पलायन कर रहे हैं। यह ध्यान देने योग्य तथ्य है कि जब किसी असामाजिक तत्व की हत्या की जाती है तब अधिकांश राजनैतिक नेता शोर मचाते हैं किन्तु जब असामाजिक तत्वों द्वारा निर्दोष नागरिक मारे जाते हैं तब किसी की आवाज़ सुनाई नहीं देती।"

उन्होंने कहा कि लोगों से पैसा ऐंठने के लिये ही भूमिगत दल बनाये गये हैं किन्तु यह याद रखा जाना चाहिये कि उन्हें निर्दोष लोगों का अभिशाप सहना पड़ेगा जो पीढ़ियों तक जारी रहेगा।

मेघालय के लड़ाका दलों से भी फादर जोसफ ने अपील की कि वे मानव जीवन का सम्मान करें तथा काथलिक संस्थाओं द्वारा लड़ाका दलों के विरुद्ध अभियान छेड़ने के निर्णय की घोषणा की।








All the contents on this site are copyrighted ©.