2014-05-20 12:22:47

प्रेरक मोतीः कैनटरबरी के सन्त अगस्टीन (छठवीं शताब्दी)
(20 मई)


वाटिकन सिटी, 20 मई सन् 2014:

कैनटरबरी के अगस्टीन छठवीं शताब्दी के बेनेडिक्टीन मठवासी भिक्षु थे जो लगभग 597 ई. में कैनटरबरी के पहले धर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये थे। कैनटरबरी के अगस्टीन को इंगलैण्ड में सुसमाचार प्रचार के लिये अँग्रेज़ी जगत में कलीसिया का संस्थापक माना जाता है।


अगस्टीन रोम के बेनेडिक्टीन मठ के प्रमुख थे। रोम से सन् 595 ई. में सन्त पापा ग्रेगोरी महान ने उन्हें कलीसियाई मिशन के विस्तार हेतु इंग्लैण्ड भेजा था। इंगलैण्ड में मठवासी भिक्षु अगस्टीन ने केन्ट के ग़ैरविश्वासियों में सुसमाचार का प्रचार किया तथा कलीसिया की आधार शिला रखी इसीलिये उन्हें केनटरबरी के सन्त अगस्टीन कहा जाता है। सन् 604 ई. में महाधर्माध्यक्ष अगस्टीन का निधन हो गया था। निधन के तुरन्त बाद उन्हें सन्त घोषित कर वेदी का सम्मान प्रदान किया गया था। कैनटरबरी के सन्त अगस्टीन का पर्व 20 मई को मनाया जाता है।



चिन्तनः प्रार्थना, बाईबिल पाठ तथा मनन चिन्तन में ध्यान लगाकर हम भी विश्वास के साक्षी बनने का साहस प्राप्त करें।










All the contents on this site are copyrighted ©.