2014-05-15 11:41:32

पवित्र भूमि की प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 15 मई, 2014 (सेदोक,वीआर) वाटिकन ने संत पापा फ्राँसिस की पवित्र भूमि - येरूसालेम की यात्रा के कार्यक्रमों की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

संत पापा ने 5 जनवरी रविवार को सम्पन्न देवदूत प्रार्थना में इस बात की घोषणा की थी वे पोप पौल षष्टम् और प्राधिधर्माध्यक्ष अथेनागोरास प्रथम की मुलाक़ात की 50वीं वर्षगाँठ के अवसर पर पवित्र भूमि जायेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार संत पापा 24 मई से 26 मई तक येरूसालेम, जोर्डन, फिलिस्तीन और इस्राएल की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।

अपनी पहली येरूसालेम यात्रा की शुरुआत संत पापा 24 मई को करेंगे। इसके तहत् संत पापा जोर्डन अम्मान के अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम में एक यूखरिस्तीय बलिदान अर्पित करेंगे जहाँ अम्मान के राजा और महारानी उपस्थित होंगी।

इसके बाद संत पापा बेथनी में लैटिन कलीसिया के युवाओं, शरणार्थियों और अपंगों से मुलाक़ात करेंगे।

दूसरे दिन अर्थात् 25 मई को संत पापा येरूसालेम के माउँट स्कोपुस में कोन्स्टनटिनोपल के अन्तरकलीसियाई प्राधिधर्माध्यक्ष से मुलाक़ात करेंगे और एक अन्तरकलीसियाई सभा में हिस्सा लेंगे। यह सभा होली सेपुलकरे के महागिरजाघर में सम्पन्न होगी।

26 मई के कार्यक्रमों में संत पापा की येरुसालेम के ग्रैड मुफ़्ती से मुलाकात, यहूदियों के दो मुख्य रब्बियों से भेंट और इस्राएल के राष्ट्रपति से उनके प्रासाद में मुलाक़ात शामिल है।

संत पापा फ्राँसिस चर्च ऑफ़ गेथेसेमानी में पुरोहितों, धर्मसमाजियों तथा सेमिनेरियनों से मुलाक़ात करेंगे और गार्डेन ऑफ़ ऑलिवस में मिस्सा अनुष्ठान अर्पित करेंगे।

संत पापा फ्राँसिस 26 मई को ही वाटिकन प्रेरितिक आवास वापस लौट जायेंगे।










All the contents on this site are copyrighted ©.