2014-05-14 11:32:05

वाटिकन सिटीः सन्त पापा फ्राँसिस ने तुर्की के कोयला खान में मारे गये लोगों के लिये प्रार्थना का किया आग्रह


वाटिकन सिटी, 14 मई सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने तुर्की के कोयला खान धमाके के शिकार लोगों के लिये प्रार्थना का आग्रह किया है।
तुर्की के अधिकारियों के अनुसार राजधानी अंकारा से 450 किलोमीटर दूर मनीसा प्रांत के सोमा स्थित कोयला खान में हुए धमाके में कम से कम 201 खनिकों की मौत हो गई है जबकि अनेक अन्य घायल हो गये हैं। सैकड़ों लोग अभी भी खान में फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि धमाके के समय खान में 787 श्रमिक मौजूद थे।
बुधवार को, वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के लिये एकत्र तीर्थयात्रियों को अपना सन्देश देते हुए सन्त पापा फ्रांसिस तुर्की में मारे गये लोगों एवं उनके परिजनों के लिये प्रार्थना का आग्रह किया।
उन्होंने कहाः "प्रिय भाइयो, कल तुर्की में सोमा के कोयला खान में मारे गये श्रमिकों के लिये तथा अभी भी खान के भीतर फँसे लोगों के लिये मैं आप सबको प्रार्थना हेतु आमंत्रित करता हूँ। प्रभु ईश्वर मृतकों को अपने स्वर्गिक धाम में ग्रहण करें तथा उनके शोकाकुल परिजनों को सान्तवना प्रदान करें।"
विगत दिनों इटली एवं लिबिया के बीच भूमध्यसागर में अपनी जान गँवानेवालों के लिये भी सन्त पापा फ्राँसिस प्रार्थना का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों को प्राथमिक जगह दी जाये तथा इस प्रकार की शर्मनाक मौतों को रोकने के लिये एकजुट प्रयास किये जायें।
ग़ौरतलब है कि लिबिया से इटली आ रहे अवैध आप्रवासियों की नाव समुद्र के बीच में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 40 आप्रवासियों की मौत हो गई थी।









All the contents on this site are copyrighted ©.