2014-05-14 09:24:35

वाटिकन सिटीः कार्डिनल चे मृदुल एवं विवेकी मेषपाल थे, सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, 14 मई सन् 2014 (सेदोक): वेनिस के पूर्व प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल मार्को चे के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए, मंगलवार को, सन्त पापा फ्राँसिस ने वेनिस के वर्तमान प्राधिधर्माध्यक्ष फ्राँचेस्को मोरालिया को एक तार सन्देश प्रेषित किया।
सन्देश में, सन्त पापा ने सुसमाचार के प्रति कार्डिनल चे की आनन्दमय सेवा तथा कलीसिया के प्रति उनकी स्नेहशीलता का स्मरण किया तथा कहा कि कार्डिनल मार्को चे मृदुल एवं विवेकी मेषपाल थे जिन्होंने बड़ी सूझ-बूझ के साथ वेनिस की कलीसिया का मार्गदर्शन किया।
वेनिस के सेवानिवृत्त प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल मार्को चे का निधन, सोमवार 12 मई को, वेनिस स्थित सन्त जॉन एवं पौल अस्पताल में हो गया था। वे 89 वर्ष के थे।
क्रेमोना, बोलोन्या एवं वेनिस धर्मप्रान्तों में कार्डिनल चे द्वारा अर्पित सराहनीय सेवा तथा सन्त पापा बेनेडिक्ट के निमंत्रण पर सन् 2006 में चालीसाकालीन आध्यात्मिक साधना के अवसर पर कार्डिनल द्वारा किये गये प्रवचनों का ज़िक्र कर सन्त पापा ने दिवंगत आत्मा के प्रति भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की।
कार्डिनल मार्को चे का जन्म इटली के क्रेमोना प्रान्त में 08 जुलाई, सन् 1925 ई. को हुआ था। 27 मार्च, सन् 1948 ई. को आपका पुरोहिताभिषेक हुआ था। सन् 1970 में आप धर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये थे तथा 07 दिसम्बर, सन् 1978 ई. को सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने आपको वेनिस का प्राधिधर्माध्यक्ष नियुक्त किया था। 23 वर्षों तक वेनिस के प्राधिधर्माध्यक्ष पद पर रहने के उपरान्त 05 जनवरी, सन् 2002 को आप सेवानिवृत्त हो गये थे।
वेनिस के पूर्व प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल मार्को चे के निधन के बाद कार्डिनल मण्डल में अब 215 कार्डिनल रह गये हैं जिनमें 120 कार्डिनल कलीसिया के भावी परमाध्यक्ष के चुनाव में मतदान के योग्य हैं क्योंकि 95 कार्डिनल 80 की उम्र पार कर चुके हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.