2014-05-13 10:44:13

वाटिकन सिटीः सन्त जॉन पौल द्वितीय एवं सन्त जॉन 23 वें के अवशेष पहुँचे थायलैण्ड


वाटिकन सिटी, 13 मई सन् 2014 (ऊका समाचार): रोम से सन्त जॉन पौल द्वितीय तथा सन्त जॉन 23 वें के अवशेष थायलैण्ड पहुँच चुके हैं।
27 अप्रैल को सन्त पापा फ्राँसिस ने काथलिक कलीसिया के पूर्व परमाध्यक्ष सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय एवं सन्त पापा जॉन 23 वें को सन्त घोषित किया था।

10 मई को थायलैण्ड के नाखोन पाथोम प्रान्त में ख्रीस्तयाग अर्पण एवं एक शोभा यात्रा द्वारा दोनों नये सन्तों के अवशेषों का स्वागत किया गया।

सन्त जॉन पौल द्वितीय के रक्त की एक बून्द तथा सन्त जॉन 23 वें की खाल का एक टुकड़ा अवशेष रूप में थायलैण्ड की कलीसिया को भक्ति के लिये अर्पित किया गया है।

रविवार को थायलैण्ड के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने इन अवशेषों को हुआ हिन स्थित क्लाय काँगवोन प्रासाद में थायलैण्ड के राजा भूमिबोल अदुलयादेव के समक्ष भी प्रस्तुत किया।

धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के सचिव मान्यवर एन्ड्रू थान्या आनन ने कहा कि राजा भूमिबोल के साथ दोनों सन्त पापाओं के विशेष सम्बन्ध थे।

थायलैण्ड के धर्माध्यक्षों ने कहा है कि नये सन्तों के अवशेषों को बारी बारी देश के समस्त गिरजाघरों में रखा जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.