2014-05-05 15:45:00

‘प्रो-लाइफ़’ अर्थात् ‘जीवन के पक्ष में’ आन्दोलन का विस्तार


रोम, सोमवार, 5 मई, 2014 (सीएनए) रोम में रविवार 4 मई को ‘प्रो-लाइफ़’ अर्थात् ‘जीवन के पक्ष में’ आयोजित यात्रा में इटली के अलावा यूरोप और अमेरिका के प्रतिनिधियों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

उक्त बात की जानकारी देते हुए विश्व ‘प्रोलाइफ़ ग्रूप ह्यूमन लाइफड इंटरनैशनल’ के संयोजक निर्देशक जोसेफ मीने ने बताया कि ‘प्रोलाइफ मार्च’ की प्रकृति आरंभ से ही अन्तरराष्ट्रीय रही है।

उन्होंने कहा, "इटली के लोग वर्षों से प्रोलाइफ आन्दोलन के समर्थक रहे हैं पर उन्होंने पदयात्राओं या जुलूसों का आयोजन नहीं किया था, विशेष करके अन्य देशों के प्रोलाइफ समर्थकों के साथ। 4 मई को सम्पन्न प्रदर्शन में विभिन्न राष्ट्रों का शामिल होना जीवन के पक्ष में होनेवाले आन्दोलन के विस्तार को दर्शाता है।"

जीवन के लिये हुए प्रदर्शन में शामिल एक इताली महिला रोसा का मानना है कि जीवन के पक्ष में आन्दोलन और प्रदर्शन आशा प्रदान करता है। यह खुशी का विषय है यह इस बात को इंगित करता है कि लोग जीवन चाहते हैं।

उनका मानना है कि लोग जीवन के पक्ष में यात्रा कर रहे हैं क्योंकि जीवन अच्छा है, मूल्यवान है और इसकी रक्षा हर हाल में होनी चाहिये।

संत पापा ने भी प्रो लाइफ़ के लिये पैदल यात्रा करनेवालों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि प्रदर्शन में शामिल लोगों में मुस्लिमों और काथलिकों के अलावा विभिन्न कलीसियों से भी लोग शामिल थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.