2014-05-05 14:56:00

संग्रहालय को मस्जिद में परिणत करने का प्रस्ताव


इस्ताम्बुल, सोमवार 5 मई, 2014 (एशियान्यूज़) तुर्की की राजधानी इस्ताम्बुल में स्थित हागिया सोफिया संग्रहालय को बुरदुर जिले के एक अपेक्षाकृत अल्पज्ञात स्वंतत्र सांसद हामी यिल्दीरिम ने मस्जिद में परिणत करने का प्रस्ताव संसद में दिया है।

इस समाचार को हाबेर तुर्क ने प्रकाशित किया है और किसी ने इसे इन्कार नहीं किया। मालूम हो कि इस्ताम्बुल में निर्मित संग्रहालय का निर्माण राजा जस्टिनियन ने सन् 537 ईस्वी में करवाया था। यह संग्रहालय ख्रीस्तीय एकता का एक प्रतीक है।

समाचार के अनुसार प्रधानमंत्री रेसेप तव्वीप एरदोगन ने 29 मई को मेहमात द्वितीय द्वारा कोन्सतनतिनोपल को जीतने की यादगारी में सान्ता सोफिया में एक उत्सव का आयोजन किया है।

तुर्की में विजयोत्सव का यह वर्षगाँठ समारोह दिन-प्रतिदिन लोकप्रिय होता जा रहा है और आशा की जा रही है कि इस समारोह में कई अन्य देशों के मुस्लिम प्रतिनिधि उपस्थित होंगे और इस संग्रहालय को मस्जिद में परिणत कर दिया जायेगा। इसके बाद इस भवन का उपयोग संग्रहालय मस्जिद दोनों रूप में किया जायेगा। इस्ताम्बुल के ब्लु मॉस्क में भी संग्रहालय का उपयोग इसी तरह से किया जाता है।

तुर्की के प्राधिधर्माध्यक्ष बार्थोलोमी ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है। हालाँकि प्रस्ताव के पारित के पूर्व इस कई चरणों से होकर गुज़रना पड़ेगा जेसै संसद में पारित होना, आधिकारिक गज़ट में पारित होना और प्रधानमंत्री द्वारा अनुमोदित होना। 500 सदस्यीय संसद में सत्तारूढ़ दल एकएकपी पार्टी के 325 सदस्य हैं।

संग्रहालय से मस्जिद बनाने के पूर्व ख्रीस्तीयों की नाराज़गी से बचने के लिये सरकार ने सन् 1971 ईस्वी से बिना विशेष कारण के बन्द हाल्की थियोलोजिकल युनिवर्सिटी को पुनः खोलने की घोषणा की है। इस्ताम्बुल के पैट्रियार्क बार्थोलोमी ने पूर्व की तरह इस प्रकार की योजना का भी विरोध किया है।

इस प्रकार के प्रस्ताव पर जोरदार प्रतिक्रिया आने से बचने के लिये प्रतिक्रियाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.