2014-05-02 14:39:36

अंगोला गणराज्य के राष्ट्रपति संत पापा से मिले


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 2 मई, 2014 (सेदोक,आर) अँगोला गणराज्य के राष्ट्रपति होसे एदुआर्दो दोस सन्तोस ने 2 मई शुक्रवार को वाटिकन प्रेरितिक प्रासाद के क्लेमिन्टीन सभागार में संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात की।
दोनों नेताओं की मुलाक़ात सौहार्दपूर्ण रही। अँगोला के राष्ट्रपति ने संत पापा से बातें करते हुए दोनों पक्षों के सौहार्दपूर्ण रिश्तों की चर्चा की भविष्य में होनेवाली द्विपक्षीय समझौते के बारे में अपने विचार रखे।
इस समझौते के अनुसार अँगोला के काथलिक कलीसिया को अँगोला में कानूनी दर्ज़ा दिये जाने पर विचार किया गया।
राष्ट्रपति ने संत पापा फ्राँसिस से शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण के क्षेत्र में काथलिक कलीसिया द्वारा दिये जा रहे योगदानों के बारे में बताया।
दोनों नेताओं ने अँगोला की विभिन्न चुनौतियों के बारे में चर्चा की जिनमें सामाजिक असमानता, व्यक्ति का पूर्ण विकास, मेलमिलाप, न्याय और शांति की चुनौतियाँ प्रमुख थीं।
संत पापा से मिलने के बाद राष्ट्रपति होसे ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेतरो पारोलिन और वाटिकन राज्य मामलों के सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमेनिके मम्बेरती से भी मुलाक़ात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.