2014-04-30 14:59:46

30 मई 2014


श्रोताओं के पत्र
पत्र -26.2.14
महाशय, जय मसीह! खुशी के साथ सूचित करना है कि 21 फरवरी 2014 को शाम की सभा में संयुक्त राष्ट्र संघीय रेडियो द्वारा तैयार रिपोर्ट में 'खेलों की लोकप्रियता पर संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव-बान की मून के विचार', 'विश्व के गर्म होते तापमान' तथा 'विश्व मेँ बढ़ते कैँसर के मामले' पर चर्चा सुना। प्रस्तुत पहले रिपोर्ट मेँ खेलों के महत्व तथा लोकप्रियता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। दूसरी रिपोर्ट में बढ़ते तापमान के इतिहास, कारण तथा रिकार्ड पर जानकारी दिया गया एवं तीसरी रिपोर्ट मेँ कैंसर बढ़ने के कारण तथा उपाय पर जानकारी दिया गया। अतः प्रस्तुत तीनों रिपोर्ट सारगर्भित तथा रोचक लगा। रिपोर्ट प्रस्तुतकर्ता मेहबूब खान को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ।
डॉ. हेमान्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिस्नर्स कल्ब अध्यक्ष, गोराडीह भागलपुर, बिहार।

पत्र- सेवा में, वाटिकन रेडियों के सभी बहनों को शुभकामनाएँ। चेतना जागरण कार्यक्रम में माईकल होजेस द्वारा रचित नाटक- औकात बहुत अच्छा लगा। आज गाँव देहात में लाखों युवक-युवतियाँ बेराजगार हैं। इस नाटक को सुन कर उन्हें भी प्रेरणा मिलेगी। आपसे निवेदन है कि वाटिकन भारती पत्रिका, संत पापा का फोटो, समय सारणी मेरे पते पर भेजने की कृपा करें। मेरा निवेदन है कि रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में सहयोग देने वाले भाई मेरे नाम को सक्रिय श्रोता की सूची में डाल दें अगर एक दो महीना पत्र नहीं भी लिख पाई तो पत्रिका जरूर से जरूर भेजने की कृपा करें। धन्यवाद।
सुनिता कन्डुलना, कासमार फुटकल टोली, खुंटी तोरपा, झारखंड।

पत्र- आदरणीय महानुभाव, सप्रेम नमस्कार। अगला समाचार मालूम होवे कि मैं आपके यहाँ से प्रसारित हर कार्यक्रम को बहुत ही ध्यान लगाकर सुनता हॅूं। मैं अपने सभी दोस्तों को संत पापा की आवाज को बतलाता हूँ। मैं आपका बहुत ही पुराना श्रोता हॅूं तथा मुझे आज तक किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है जो सांत्वना स्वरूप हो। धन्यवाद।
संजय कुमार वर्मा, गंगाधाम, बायपास चौक शहडोल, एम.पी।

पत्र- आदरणीय पिताजी आप सभी को प्रभु येसु के नाम में नमस्कार। आपको यह जानकर खुशी होगी कि गत रविवार 27 अप्रैल को संत घोषणा समारोह को मॉरीशस के रेडियो और टीवी पर दिखाया गया तथा यहाँ के सभी गिरजाघरों में प्रार्थनाएं हुई|
विद्यानन्द रामदयाल, पियर्स मोरिसस।

पत्र – प्रत्येक संध्या हमारे जीवन से एक दिन निकाल लेती है किन्तु प्रत्येक सूर्योदय हमारे जीवन में आशा के लिए एक दिन जोड़ देती है इसलिए उठे और बेहतर की आशा करें। सुप्रभात एवं दिन मुबारक हो।
हेमन्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिस्नर्स क्लब अध्यक्ष, गोराडीह भागलपुर।








All the contents on this site are copyrighted ©.