2014-04-22 11:58:24

ह्यूस्टनः शरण प्रक्रिया हेतु हिरासत में रखे गए भारतीय भूख हड़ताल पर


ह्यूस्टन, 22 अप्रैल सन् 2014 (पीटीआई): अमरीका में शरण मांगने पर टेक्सास के एल पासो प्रॉसेसिंग सेंटर में हिरासत में रखे जा रहे 100 से अधिक लड़कों ने अनशन की घोषणा कर दी है। शरण पाने के लिए अमेरिका में कथित रूप से गैर कानूनी तरीके से घुसने के आरोप में इन्हें हिरासत में लिया गया था।


पंजाब से ताल्लुक रखने वाले ये लड़के टेक्सास में पिछले साल से एल पासो प्रॉसेसिंग सेंटर में गम्भीर परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं। उत्तरी अमरीकी पंजाबी संगठन (नापा) ने बताया कि उसने इमीग्रेशन ऐंड कस्टम्स एनफोर्समेंट अधिकारियों से इन लड़कों को तुरंत रिहा किए जाने की अपील की है।


नापा के कार्यकारी निर्देशक सतनाम सिंह चहल ने जानकारी दी कि एक वकतव्य जारी कर संगठन ने आईसीई के डेप्युटी असिस्टेंट सेक्रेटरी थॉमस एस विनकोवेस्की से इन लड़कों को रिहा किये जाने की अपील की है।


चहल ने बताया कि आईसीई को इन लड़कों को उनकी पहचान और शरण लेने की वजह साबित होने के बाद कानूनी तौर पर छोड़ना ही होगा। उन्होंने बताया कि इन लड़कों के खिलाफ पिछले साल से कोई सबूत नहीं मिला है।


चहल ने आईसीई पर बर्बरतापूर्ण व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र में भूख हड़ताल कर रहे भारतीय लड़कों को ज़बरदस्ती खिलाने की भी कोशिश की गई जिसे संयुक्त राष्ट्र ने टॉर्चर की कैटिगरी में रखा है।


इनमें, दो लड़कों की हालत गम्भीर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, शेष की जान को भी ख़तरा है। उनके मुताबिक इन लड़कों को अपनी पहचान और देश में घुसने की वजह बताने के बाद भी हिरासत में रखा गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.