2014-04-16 11:46:54

वाटिकन सिटीः यहूदी पास्का पर रोम के यहूदियों को सन्त पापा का सन्देश


वाटिकन सिटी, 16 अप्रैल सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने रोम में यहूदी समुदाय के प्रधान रब्बी रिकार्दो दी सेन्नी के नाम एक तार सन्देश प्रेषित कर पेसाख अर्थात् यहूदी पास्का के अवसर पर सम्पूर्ण विश्व के यहूदियों के प्रति हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित की हैं।

तार सन्देश में सन्त पापा ने लिखाः "पास्का के महापर्व के उपलक्ष्य में मैं रोम एवं विश्व के यहूदी समुदाय के प्रति हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित करना चाहता हूँ। प्रभु ईश्वर के बलशाली हाथों द्वारा, दमन से मुक्ति की स्मृति नये प्रकार के दासता से पीड़ित लोगों के प्रति दया, पुनर्मिलन एवं भ्रातृत्वपूर्ण सामीप्य की प्रेरणा प्रदान करती है। जैरूसालेम के प्रति अपने विचारों को अभिमुख करते हुए, निकट भविष्य में जहाँ की यात्रा का मुझे आनन्द प्राप्त होगा, मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि आप प्रार्थना में मेरे साथ रहें। आप पर एवं सम्पूर्ण यहूदी समुदाय पर मैं ईश्वर की विपुल आशीष की मंगलयाचना करता हूँ।"

यहूदी धर्मानुयायियों का पास्का इस वर्ष सोमवार, 14 अप्रैल को सूर्यास्त से आरम्भ हो गया है जो आठ दिनों तक जारी रहेगा। मिस्र की दासता से मुक्ति मिलने की स्मृति में यहूदी धर्म के अनुयायी प्रति वर्ष पास्का महापर्व मनाते हैं, इसका उल्लेख हमें पवित्र बाईबिल के प्राचीन व्यवस्थान के निर्गमन ग्रन्थ में मिलता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.