2014-04-14 10:48:57

मुम्बईः जॉन 23वें एवं जॉन पौल द्वितीय की सन्त घोषणा से पूर्व कार्डिनल ग्रेशियस ने की मरियम तीर्थ पर प्रार्थना


मुम्बई, 14 अप्रैल सन् 2014 (एशियान्यूज़): मुम्बई के कार्डिनल ऑसवर्ल्ड ग्रेशियस ने शनिवार 12 अप्रैल को मुम्बई के बान्द्रा उपनगर स्थित माऊन्ट मेरीज़ महागिरजाघर की तीर्थयात्रा की।
एशियान्यूज़ को दी एक भेंटवार्ता में उन्होंने बताया था कि मरियम तीर्थ पर उनकी भेंट का उद्देश्य 27 अप्रैल को सन्त पापा जॉन 23 वें तथा सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की सन्त घोषणा से पूर्व मरियम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करना था।
उन्होंने कहा कि वे भारत के लिये मरियम से प्रार्थना करते हैं कि उनकी मध्यस्थता से हमारे जीवन नवीकृत हों तथा देशवासी प्रभु येसु मसीह के सुसमाचार के सौन्दर्य को पहचानें।
कार्डिनल ग्रेशियस ने कहा कि जॉन 23 वें एवं जॉन पौल द्वितीय की सन्त घोषणा से पूर्व उन्होंने मरियम तीर्थ पर जाना पसन्द किया इसलिये कि दोनों ही सन्त पापा मरियम भक्त थे तथा भारत के प्रति दोनों का स्नेह प्रगाढ़ था।
बान्द्रा स्थित माऊन्ट मेरीज़ मरियम तीर्थ पर सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय के अवशेष सुरक्षित हैं। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि वे सन्त पापा के अवशेषों पर श्रद्धा अर्पित करना तथा उनसे प्रार्थना करना चाहते थे।
कार्डिनल ग्रेशियस ने स्मरण दिलाया कि इस वर्ष काथलिक कलीसिया सन्त पापा जॉन 23 वें के विश्व पत्र "पाचेम इन तेर्रिस" की 51 वीं वर्षगाँठ मंना रही है और इस उपलक्ष्य में धन्य जॉन 23 वें से विश्व शांति हेतु प्रार्थना करना भी उनकी तीर्थयात्रा का लक्ष्य था।
कार्डिनल महोदय ने कहा कि "पाचेम इन तेर्रिस" विश्व पत्र में सन्त पापा जॉन 23 वें ने सत्य, न्याय, उदारता एवं स्वतंत्रता को प्रोत्साहित कर विश्व में शांति और विकास का आह्वान किया है और यही भारत एवं उसके लोगों के लिये हमारी प्रार्थना और आशा है।









All the contents on this site are copyrighted ©.