2014-04-10 15:59:42

फादर लुग्ट की निर्माम हत्या पर संत पापा अत्यन्त दुःखी


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 10 अप्रैल 2014 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 9 अप्रैल को सीरिया में, हॉलैण्ड के येसुसमाजी फादर फ्रांस वान डेर लुग्ट की निर्माम हत्या पर गहन शोक व्यक्त करते हुए वहाँ चल रहे हिंसक संघर्ष को रोकने का आह्वान किया।
वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पापा ने कहा, "फादर फ्रांस वान हमेशा सभी के हित का ख्याल रखते थे जिसके कारण वे ख्रीस्तानुयायों एवं मुस्लमानों दोनों द्वारा प्रशंसा के पात्र थे। उनकी निर्माम हत्या ने मुझे गहरी चोट पहुँचायी है और यह सोचने के लिए मज़बूर किया है कि उस देश में और कितने लोग इसी प्रकार निर्दयता के शिकार हुए हैं। उन्होंने आह भरते हुए कहा, "प्रिय सीरिया, जो लम्बे समय से खूनी संघर्ष झेल रहा है तथा जिसमें मृत्यु एवं विनाश अब भी जारी है, मैं उन ईसाई एवं मुस्लमान की भी याद कर रहा हूँ जो अपहरण के शिकार हुए थे जिनमें सीरिया तथा अन्य देशों के लोगों सहित धर्माध्यक्ष एवं पुरोहित भी शामिल हैं।"
संत पापा ने भक्त समुदाय से युद्धग्रस्त देशों में शांति हेतु प्रार्थना करने की अपील करते हुए कहा, "मैं दिल से आप सभी को सीरिया में शांति हेतु प्रार्थना करने का आग्रह करता हूँ। मैं सीरिया एवं अन्य देशों में युद्ध के लिए उत्तरदायी लोगों से भी अपील करता हूँ कि वे युद्ध एवं विनाश को समाप्त करें।"
अंत में संत पापा ने सभी से आग्रह किया कि मानव अधिकार की कद्र की जाए तथा सीरिया एवं जहाँ कहीं भी आवश्यकता है वहाँ मानववादी लोकोपकारी सहायता प्रदान की जाए।
विदित हो कि 75 वर्षीय फादर फान डेर लूक्ट कई दशकों से सीरिया में सेवारत थे। वे सोमवार को होम्स शहर के दो बंदूकधारियों द्वारा पीटे गये एवं मार डाल गये।








All the contents on this site are copyrighted ©.