2014-04-09 11:08:50

इस्लामाबादः बाज़ार में हुए बम विस्फोट में 18 की मौत


इस्लामाबाद, 09 अप्रैल सन् 2014 (ऊका समाचार): इस्लामाबाद के एक बाज़ार में बुधवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 18 लोगों के प्राण चले गये हैं।

अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को सुबह के अति व्यस्त समय में जब फल एवं सब्जी बाज़ार में लोग जमा थे यह विस्फोट हुआ। अब तक 18 व्यक्तियों के मरने तथा दर्ज़नों के घायल होने की ख़बर है। मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

अब तक किसी भी चरमपंथी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है किन्तु मुख्य तालिबान दल से अलग हुए तालिबानियों पर आशंका व्यक्त की जा रही है जो सरकार के साथ शांति वार्ताओं के पक्ष में नहीं है। मुख्य तालिबान दल ताहरिक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने सरकार के साथ युद्धविराम का प्रण किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुल्तान आज़म ने पत्रकारों को बताया, "रिमोट नियंत्रित डिवाईस के माध्यम से इस्लामाबाद के सेक्टर 1-11 की सब्जी मण्डी में पाँच किलोग्राम के तीव्र क्षमता वाले बम से धमाका किया गया। उन्होंने बताया कि विस्फोटक पदार्थ फल के एक डिब्बे में छिपाया गया था।
इस्लामाबाद पुलिस के अनुसार विस्फोट के समय कम से कम 1500 से 2000 तक व्यक्ति सब्ज़ी मण्डी में उपस्थित थे।
मंगलवार को ही बलूचिस्तान प्रांत में अलगाववादियों द्वारा किए गए एक बम विस्फोट में 13 लोग मारे गए थे।










All the contents on this site are copyrighted ©.