2014-04-08 11:40:13

वाटिकन सिटीः सिरिया में मारे गये येसु धर्मसमाजी फादर लूग्ट को फादर लोमबारदी की श्रद्धान्जलि


वाटिकन सिटी, 08 अप्रैल सन् 2014 (सेदोक): सिरिया के होम्स शहर में मारे गये हॉलैन्ड के येसु धर्मसमाजी पुरोहित फादर फ्रान्स फान डेर लूग्ट की हत्या पर गहन संवेदना व्यक्त कर वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरिको लोमबारदी ने उन्हें शांति पुरुष की संज्ञा प्रदान की।

फादर फ्रान्स फान लूग्ट के प्रति भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित कर उन्होंने कहा कि सिरिया में शांति की स्थापना को देखने के लिये जोखिम भरी परिस्थितियों में भी फादर लूग्ट वहीं बने रहे ताकि युद्ध पीड़ितों की सेवा कर सकें।

सोमवार को एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर फादर लोमबारदी ने बताया कि होम्स शहर में उनके निवास पर दो हथियारबन्द लोगों ने गोली मारकर फादर लूग्ट की हत्या कर दी। उन्होंने लिखा, "इस प्रकार शांति के एक पुरुष को मार डाला गया जिन्होंने महान साहस के साथ ख़तरनाक परिस्थितियों के बावजूद सिरिया में रहना तथा लोगों की सेवा करना पसन्द किया था।"

फादर लोमबारदी ने लिखा, "गहन दुःख के इस क्षण में, प्रार्थना में हम अपनी भागीदारी को व्यक्त करें किन्तु साथ ही अपने साहसी भाई पर गर्व करें जो अपने जीवन के अन्त तक पीड़ितों के समीप रहे तथा प्रभु येसु के प्रेम का साक्ष्य देते रहे।"

75 वर्षीय फादर फ्रान्स फान डेर लूग्ट सन् 1966 ई. से मध्यपूर्व में सेवारत रहे थे।










All the contents on this site are copyrighted ©.