2014-04-08 11:44:18

वाटिकन सिटीः वाटिकन बैंक के सुधारों को सन्त पापा फ्राँसिस ने दी मान्यता


वाटिकन सिटी, 08 अप्रैल सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने वाटिकन बैंक के सुधार हेतु किये प्रस्तावों को मान्यता दे दी है।

वाटिकन ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस ने निर्णय लिया है कि वाटिकन बैंक को बन्द नहीं किया जायेगा अपितु इसके सुधार हेतु पारित प्रस्तावों को लागू किया जायेगा।

सामान्य तौर पर "योर" यानि धर्म कार्यों की संस्था कहे जानेवाले वाटिकन बैंक के कुछेक अधिकारियों पर काले धन को वैध बनाने के आरोप लगे हैं जिसके चलते बैंक को बन्द करने तक की बात उठी थी।

वाटिकन की विज्ञप्ति में कहा गया कि वाटिकन बैंक, "योर" अपना कार्यकलाप जारी रखेगा तथा समस्त विश्व में व्याप्त काथलिक कलीसिया को विवेकपूर्ण ढंग से विशेष वित्तीय सेवाएँ उपलब्ध कराता रहेगा।"

विज्ञप्ति में बताया गया कि सन्त पापा ने आर्थिक मामलों के लिये वाटिकन के नवगठित सच्चिवालय के अध्यक्ष ऑस्ट्रेलिया के कार्डिनल जॉर्ज पेल तथा उनके साथ सहयोग करनेवाले विभिन्न आयोगों के प्रस्तावों को अनुमोदन दे दिया है।"

विज्ञप्ति के अनुसार, "परमधर्मपीठ की नवीन आर्थिक संरचनाओं का अंग होने के नाते वाटिकन बैंक अपने मिशन को पूरा कर सके इसलिये एक योजना तैयार की जायेगी तथा सन्त पापा फ्राँसिस के समक्ष रखी जायेगी जिन्होंने बैंक की पारदर्शिता पर बल दिया है।"

ग़ौरतलब है कि विगत वर्ष वाटिकन बैंक के अध्यक्ष रूप में जर्मनी के एर्न्स्ट फॉन फ्रेबर्ग की नियुक्ति के बाद से बैंक ने सैकड़ों खातों को रद्द किया है, काले धन को वैध करनेवाली गतिविधियों पर रोक लगाने के लिये कई कठोर नियम लागू किये हैं तथा सन्देहात्मक गतिविधियों की जाँचपड़ताल शुरु की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.