2014-04-07 13:49:26

लाखों नये विधान की प्रतियों का वितरण


वाटिकन सिटी, सोमवार 7 अप्रैल, 2014 (सीएनए) चालीसा के पाँचवें रविवार के परंपरागत देवदूत प्रार्थना के बाद संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्रित हज़ारों लोगों को नये व्यवस्थान की प्रतियाँ बाँटी गयी।
संत पापा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, "पिछले सप्ताह हमने आपको सलाह दी थी आप अपने साथ एक बाइबल ले जायें और उस पढ़ें। फिर मैंने सोचा कि काथलिक कलीसिया की प्राचीन परंपरा को जारी रखते हुए में चालीसा काल में नया बपतिस्मा ग्रहण करनेवालों को बाइबल की एक प्रति दूँगा और इसीलिये मैं आज आप लोगों को बाइबल की प्रति दूँगा।"

उन्होंने कहा, "इसे मुफ़्त में दिया जा रहा है इसे ले जाइये। इसके द्वारा येसु हमसे बातें करते हैं। यह येसु का वचन है।"

संत पापा ने येसु की बातों की याद दिलाते हुए कहा कि "आपने इस मुफ़्त में पाया है इसे मुफ़्त में दे दीजिये।"
उन्होंने कहा, "कुछ लोग हमसे पूछ रहे हैं कि इसके लिये हमें कितना मूल्य चुकाना हैं? मैं आपको बताना चाहता हूँ कि इस उपहार के बदले में कुछ छोटे-छोटे परोपकार के कार्य कीजिये, दूसरों को अपने स्नेह दिखलाइये, अपने मित्र के लिये प्रार्थना कीजिये और मेल-मिलाप कर लीजिये।"

संत पापा ने समारोह के अन्त कहा, " आप प्रभु के दिव्य वचन का अध्ययन करें। इसे आप स्मार्टफोन या टैबलेट या बाइबल में पढ़ें, महत्वपूर्ण बात है आप ईशवचन का अध्ययन करें। येसु हमसे बातें करते हैं आप उसे दिल में संजोयें ताकि यह उचित फल लाये।"








All the contents on this site are copyrighted ©.