2014-04-07 13:50:24

राष्ट्रपति एल्लेन जोनसन संत पापा से मिले


वाटिकन सिटी. सोमवार 7 अप्रैल, 2014 (सेदोक,वीआर) लिबेरिया की राष्ट्रपति एल्लेन जोनसन सिरलीफ ने शनिवार 5 अप्रैल को वाटिकन सिटी के प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा फ्राँसिस से मुलक़ात की।

अपनी मुलाक़ात के दौरा दोनों नेताओं ने रोम परमधर्मपीठ और लिबेरिया के आपसी रिश्तों को सुदृढ़ करने बर बल दिया और इस दिशा में हुई प्रगति पर संतोष ज़ाहिर किया।

राष्ट्रपति एल्लेन ने अपने देश में प्रजातांत्रिक रूपरेखा में सकारात्मक प्रगित की चर्चा की और उसके प्रति भी संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने लिबेरिया में काथलिक कलीसिया के योगदानों के लिये उसकी सराहना की विशेष करके काथलिक कलीसिया के शांति और मेल-मिलाप के क्षेत्र में उठाये गये कदमों के बारे में।

राष्ट्रपति ने संत पापा से काथलिक कलीसिया के शिक्षा और समाज कल्याण के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया और उसकी सराहना की।

दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय समस्याओं के बारे में भी विचार-विमर्श किये। दोनों नेताओं की वार्ता सौहार्दपूर्ण रही।

संत पापा ने मिलने के बाद राष्ट्रपति एल्लेन ने वाटिकन सिटी के सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल पियेतरो पारोलिन और राज्य मामलों के सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके माम्बेरती से मुलाक़ात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.