2014-04-06 12:49:12

युवा प्रेरिताई में विश्व प्रतिनिधियों के लिए एक सभा का आयोजन


वाटिकन सिटी, शनिवार, 5 अप्रैल 2014 (वीआर सेदोक): लोकधर्मियों की प्रेरिताई के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति ने 10 से 13 अप्रैल को रोम में, युवा प्रेरिताई में लगे विश्व प्रतिनिधियों के लिए एक सभा का आयोजन किया है।
पोलैण्ड के क्राकॉव में सम्पन्न होने वाले आगामी विश्व युवा दिवस की तैयारी हेतु विश्व स्तर पर यह प्रथम बैठक है जो इस कार्यक्रम के आयोजकों के लिए जाँच एवं पुनरावलोकन के लिए उपयुक्त अवसर प्रदान करेगा।
सभा में धर्माध्यक्षीय सम्मेलन से 250 प्रतिनिधि तथा 90 देशों से 45 काथलिक समुदायों, संगठनों एवं युवा आयोगों के सदस्य उपस्थित होंगे साथ ही, रियो दी जनेइरो में वर्ष 2013 के विश्व युवा दिवस की समिति एवं क्राकॉव में वर्ष 2016 ई. को आगामी विश्व युवा दिवस की तैयारी हेतु गठित समिति के सदस्य भी उपस्थित होंगे।
सभा की शुरूआत 10 अप्रैल को, लोक धर्मियों की प्रेरिताई के लिए परमर्धपीठीय समिति के प्रतिनिधि कार्डिनल स्टानीस्लॉव रिलको के परिचयात्मक अभिवादन होगी। सभा के प्रथम दिन मुख्य रूप से रियो दी जनेइरो में सम्पन्न विगत विश्व युवा दिवस का मूल्याँकन किया जायेगा। शुक्रवार 11 अप्रैल को क्राकॉव में आयोजित आगामी विश्व युवा दिवस पर विचार विमर्श किये जायेंगे। 12 अप्रैल को ‘विश्व युवा दिवस’ तथा आम युवा प्रेरिताई के एकीकरण पर विचार किया जाएगा। रविवार 13 अप्रैल को खजूर रविवार को धर्मप्रांतीय विश्व युवा दिवस के अवसर पर सभी प्रतिभागी संत प्रेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में संत पापा फ्राँसिस द्वारा अर्पित पावन ख्रीस्तयाग में शरीक होंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.