2014-04-06 12:51:27

मानव तरस्करी पर रोक हेतु अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन


वाटिकन सिटी, शनिवार, 5 अप्रैल 2014 (वीआर सेदोक): मानव तरस्करी पर रोक हेतु कलीसिया एवं कानून व्यवस्था के लिए ज़िम्मेदार लोगों के साथ मिलकर कार्य करने हेतु 9- 10 अप्रैल को वाटिकन में द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है।
वाटिकन सूत्रों के अनुसार मानव तरस्करी को रोकने के उद्देश्य से आयोजित इस सम्मेलन में भाग लेने हेतु विश्व भर के पुलिस प्रमुख वाटिकन में एकत्र होंगे।
इसका आयोजन इंगलैण्ड एवं वेल्स के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन द्वारा वाटिकन स्थित विज्ञान अकादमी केंद्र में निश्चित किया गया है जिसमें सम्मेलन की अध्यक्षता वेस्टमिंस्टर के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल विन्सेंट निकोलस करेंगे।
सम्मेलन के अंत में प्रतिनिधि संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात करेंगे, इस अवसर पर संत पापा मानव तरस्करी के शिकार लोगों एवं पुलिस प्रमुखों से विशेष मुलाकात करेंगे।
विश्वभर में मानव तरस्करी की रोक थाम हेतु समर्पण की आवश्यकता पर संत पापा फ्राँसिस एवं अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के विचारों को कार्यरूप देते हुए इस सम्मेलन का आयोजत किया गया है।
विदित हो कि लंदन में मानव तस्करी की रोक थाम हेतु कलीसिया एवं पुलिस बल की संयुक्त पहल तीन वर्षों से सक्रिय है।
सम्मेलन में मुख्य रूप से, विश्व में कानून एवं व्यवस्था के लिए जिम्मेदार प्रतिनिधियों एवं मानव तस्करी के शिकार लोगों की मदद को समर्पित महिला धर्मसमाजी सम्बोधित करेंगे।
सम्मेलन का सीधा प्रसारण 9 अप्रैल को रोम समयानुसार अपराह्न 1.30, वाटिकन से होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.