2014-04-03 15:46:33

रोमी कूरिया की ओर से कार्डिनल तागले को छठवाँ दायित्व


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार 3 अप्रैल, 2014 (सेदोक,वीआर): संत पापा फ्राँसिस ने फिलीपींस की राजधानी मनीला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लुईस अन्तोनियो तागले को समर्पित जीवन के संघों तथा प्रेरितिक जीवन की संस्थाओं लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।
विदित हो कि कार्डिनल तागले के लिये यह वाटिकन कूरिया की ओर से दिया जाने वाला छठवाँ दायित्व है। कार्डिनल पहले से ही काथलिक शिक्षा के लिये बनी परिषद, धर्माध्यक्षीय सिनॉद के लिये बनी स्थायी समिति, परिवारों के लिये बनी परमधर्मपीठीय परिषद, प्रवासियों और बंजारों की परिषद और लोकधर्मियों के लिये बनी परिषद के सदस्य हैं।

ग़ौरतलब है कि तागले का नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब दो सप्ताह पहले ही धर्माध्यक्षों की तीसरी महासभा (सिनॉद) के तीन कार्यकारी प्रतिनिधियों में उनका नाम चुना जा चुका है।
धर्माध्यक्षों की विशेष सभा अगले 5-9 अक्तूबर तक वाटिकन में आयोजित की जा रही है जिसमें सुसमाचार प्रचार के संदर्भ में परिवारों की प्रेरितिक चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया जायेगा।
धर्माध्यक्षों की महासभा के लिये अन्य कार्यकारी प्रतिनिधि हैं- फ्राँस के पेरिस के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अन्द्रे विंज्ट ट्रॉइस और ब्राजील के अपारेचिदा के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल रायमोन्दो दमशेनो असीस।








All the contents on this site are copyrighted ©.