वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 3 अप्रैल 2014 (वीआर सेदोक): ब्रिटेन की महारानी एलिज़बेथ
द्वितीय बृहस्पतिवार 3 अप्रैल को, वाटिकन प्रेरितिक प्रसाद में संत पापा फ्राँसिस से
निजी मुलाकात करेंगी। महारानी एलिज़बेथ के साथ उनके पति एडिनबर्ग के ड्यूक प्रिंस फिलिप
भी उपस्थित होंगे जो रोम के एक दिवसीय दौरे पर इटली के राष्ट्रपति जोर्जो नपोलितानो से
मुलाकात करेंगे। 87 वर्षीय महारानी एलज़ाबेथ द्वितीय की वाटिकन के परमधर्मपीठ में
काथलिक कलीसिया के परमधर्माध्यक्ष के साथ यह मुलाकात 5वीं मुलाकात है। सन् 1951 ई. में
उन्होंने राजगद्दी परिग्रहण के एक वर्ष पूर्व सबसे पहले संत पापा पियुस 12 वें से मुलाकात
की थी।
तदोपरांत ब्रिटेन में सन् 1982 ई. में संत पापा जॉन पौल द्वितीय की प्रेरितिक
यात्रा के अवसर पर उनका स्वागत किया था तथा सन् 2010 ई. में संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें
की मेज़बानी की थी। महारानी की संत पापा के साथ यह मुलाकात निजी होते हुए भी अधिकारिक
मुलाकात होगी। विदित हो कि महारानी एलिज़बेथ विभिन्न संत पापाओं से छः बार मुलाकात
कर चुकीं हैं जो परमधर्मपीठ के साथ ब्रिटेन के संबंधों को दर्शाता है। इस समय अंगलिकन
कलीसिया एवं काथलिक कलीसिया के बीच संबंधों में काफी प्रगति हुई है। कैंटरबरी के
नये महाधर्माध्यक्ष ने गत साल संत पापा फ्राँसिस की मुलाकात की थी।