2014-04-02 12:00:36

वाटिकन सिटीः सन्त पापाओं की आवाज़ की डिजिटल आर्काईव्ज़ प्रस्तावित


वाटिकन सिटी, 02 अप्रैल सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन रेडियो ने, मंगलवार को, "द वोईस ऑफ द पोप्स" शीर्षक से, सन्त पापा पियुस 11 वें से लेकर सन्त पापा फ्राँसिस तक की आवाज़ों की, 8000 ऑडियो रिकार्डिग्स वाले डिजिटल आर्काईव्ज़ की प्रस्तावना की।

आगामी 27 अप्रैल को धन्य सन्त पापा जॉन 23 वें तथा धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की सन्त घोषणा की पृष्टभूमि में डिजिटल आर्काईव्ज़ प्रस्तावित किया गया है।

ग़ौरतलब है कि वाटिकन रेडियो सन् 1931 ई. से यानि अपनी स्थापना के समय से ही काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्षों की आवाज़ों का संग्रह करता आया है।

पुराने एल.पी. रिकॉर्ड, मैगनेटिक टेप तथा सीडियों से नया डिजिटल आरकाईव तैयार किया गया है जिसमें लगभग 23,000 विभिन्न समारोह शामिल हैं।

वाटिकन रेडियो के निर्देशक तथा वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने बताया कि रखरखाव तथा रक्षण की दृष्टि से पुरोने टेपों में निहित आवाज़ों का डिजिटलकरण किया गया। उन्होंने बताया कि वाटिकन रेडियो सन्त पापाओं की आवाज़ का रक्षक है तथा उसका मिशन इन रिकॉर्डिग्स का संरक्षण है। साथ ही रेडियो के बौद्धिक सम्पत्ति अधिकार की रक्षा भी उसका दायित्व है ताकि रेडियो से ली जानेवाली ध्वनियों का किसी प्रकार दुरुपयोग न होने पाये।










All the contents on this site are copyrighted ©.