2014-04-02 12:03:37

वाटिकन सिटीः परमधर्मपीठीय सामाजिक सम्प्रेषण माध्यम समिति ने पूरे किये पचास वर्ष


वाटिकन सिटी, 02 अप्रैल सन् 2014 (सेदोक): वटिकन स्थित परमधर्मपीठीय सामाजिक सम्प्रेषण माध्यम समिति ने, बुधवार, 02 अप्रैल को, अपनी स्थापना के पचास वर्ष पूरे किये।

द्वितीय वाटिकन महासभा के दौरान, सन्त पापा पौल षष्टम द्वारा स्थापित परमधर्मपीठीय सामाजिक सम्प्रेषण माध्यम समिति का चुनौतीपूर्ण कार्य, "धरती के अन्तिम छोर तक सुसमाचार की उदघोषणा" है।

अपनी स्थापना के क्षण से ही परमधर्मपीठीय सामाजिक सम्प्रेषण माध्यम समिति में सिनेमा, रेडियो, टेलिविज़न एवं प्रेस के विशेषज्ञ कार्यरत हैं जिसमें अब इन्टरनेट के विस्तार के बाद अन्य सम्प्रेषण माध्यम विशेषज्ञ भी शामिल हो गये हैं।

इस सन्दर्भ में समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष क्लाऊदियो चेल्ली ने वाटिकन रेडियो से कहा, "आज हम डिजिटल संस्कृति की बात करते हैं किन्तु इन्टरनेट ने केवल एक नई संस्कृति को ही जन्म नहीं दिया है बल्कि शनैः शनैः लोगों के जीवन के हर क्षेत्र में यह प्रवेश कर गया है।" इस पृष्टभूमि में, उन्होंने कहा, "हम सोशल नेटवर्क के साथ जीने तथा सुसमाचार की उदघोषणा करने के लिये बुलाये गये हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.