2014-04-02 12:07:11

मिन्नेसोटाः यौन दुराचार के लिये अमरीका करेगा भारतीय पुरोहित को निर्वासित


मिन्नेसोटा, 02 अप्रैल सन् 2014 (ऊका समाचार): मिन्नेसोटा में प्रेरिताई के लिये प्रेषित नेल्लोर धर्मप्रान्त के एक काथलिक पुरोहित को 12 वर्षीय किशोरी के विरुद्ध यौन दुराचार का अपराधी पाने के बाद अमरीका पुरोहित को भारत निर्वासित कर रहा है।

अमरीका की एक बेवसाईट माईफॉक्स47.कॉम के अनुसार, सोमवार को, मिन्नेसोटा के बलू अर्थ तथा रोचेस्टर में सेवा अर्पित करनेवाले फादर लियो कोप्पोला को फेरीबॉल्ट काउंटी कोर्ट में द्वितीय श्रेणी के अपराधिक यौन आचरण का दोषी पाया गया।

फादर कोप्पोला पर आरोप है कि मिन्नेसोटा के ब्लू अर्थ में सन्त पीटर एवं सन्त पौल पल्ली में सेवा अर्पित करने के दौरान उन्होंने लड़की के घर पर उसका स्पर्श किया था तथा उसे चूमा था।
फादर कोप्पोला को अमरीका से भारत निर्वासित किया जा रहा है तथा अमरीका में एक यौन अपराधी रूप में पंजीकृत कर लिया गया है। उन्हें आदेश दिया गया है कि वे 18 वर्ष से कमउम्र की किशोरियों से किसी भी प्रकार का सम्पर्क न रखें।

विनोना धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष जॉन क्विन ने एक वकतव्य जारी कर कहा है कि कोप्पोला को पुरोहिताई से निकल दिया गया है तथा नेल्लोर के धर्माध्यक्ष तथा वाटिकन को सूचना दे दी गई है ताकि वे कोप्पोला पर उचित कार्रवाई करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.